बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना ही उद्देश्य: कोटनाला
उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की। उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी में विभिन्न सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति से अभिभावकों का दिल जीता। संचालक पीपी कोटनाला ने कहा कि इस एकेडमी का उद्देश्य है कि बच्चों में देशभक्ति का जज्बा बचपन से ही पैदा किया जा सके। ताकि भविष्य में वह एक बेहतर सैन्य अफसर बनकर देश की सेवा कर सकें।

गली नंबर एक सैनिक कॉलोनी में स्थित एकेडमी में देर शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बच्चों ने मां तुझे सलाम, ये देश है वीर जवानों के, दिल दिया है जान देंगे आदि देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। उत्साह वर्धन करने पहुंची वार्ड नंबर 15 की पार्षद नीतू शर्मा तथा हरीश शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। एकेडमी संचालक सेना से रिटायर्ड सैन्य अधिकरी पीपी कोटनाला ने बताया कि उनके एकडमी में बच्चों को पुरी तरह से निशुल्क शिक्षा दी जाती है। यहां बच्चों को मंत्र, राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रीय गान, श्री राम स्तुति, माता-पिता स्तुति, धार्मिक गीत, मंच संचालन, स्पीच, संस्कार, योगा, आर्मी ड्रिल, खेलकूद, डिबेट, जनरल नॉलेज, गणित का बेसिक ज्ञान आदि की शिक्षा दी जाती है। इस दौरान रीता शुक्ला, विभा त्यागी, गीता यादव, प्रीति पाल, प्रिया नौटियाल, स्नेहा बिष्ट, खुशी कुमारी, सोनिया आदि मौजूद रहे।