तेजस-राफेल का जलवा, अमेरिकी F-35 ने भी दिखाया दम, तस्वीरों से देखें विमानों के हैरतअंगेज करतब

नई दिल्ली। Aero India 2023 बेंगलुरू के येलहंका एयरबेस में एयरो इंडिया (Aero India 2023) शो में भारतीय लड़ाकू विमान अपना दमखम दिखा रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए पांच दिवसीय इस शो में 80 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं। इसमें कुल 800 से ज्यादा रक्षा कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अमेरिका समेत कई देशों की 100 विदेशी कंपनियां और भारत की 700 कंपनियां शामिल हैं। इस शो में भारतीय और अमेरिका जैसे कई देशों के पांचवीं पीढ़ी के विमान करतब दिखा रहे हैं, जिसकी तस्वीरें देखने वाली हैं।
एयरो इंडिया शो में पहले दिन अमेरिका के पांचवीं पीढ़ी के 2 सुपरसोनिक विमान F-35A भी नजर आए, जिसे देखते ही एयरबेस पर मौजूद लोग काफी खुश हुए। इनके करतब देख लोगों में दूसरे विमानों को देखने का भी उत्साह भर गया। भारतीय वायुसेना की सारंग एयरोबेटिक टीम के हेलीकॉप्टरों और सूर्यकिरन के विमानों ने भी इसमें अपना दमखम दिखाया और एक कड़ी में उड़कर लोगों का ध्यान खींचा। एयरो इंडिया में अमेरिका महाविनाशक विमान B-1B लांसर बॉम्बर विमान ने भी हिस्सा लिया। इसे अमेरीकी वायुसेना की रीढ़ भी कहा जाता है और यह विश्वभर में किसी भी लड़ाई में हिस्सा ले सकता है। यह बड़ा आयुध ले जाने में सक्षम हैं।