देहरादून।
पहले दो पत्नियों को तलाक दे चुका आरोपी तीसरी पत्नी को तीन तलाक बोलने पर फंस गया। इसे लेकर महिला ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में अपील की। जिस में तीन तलाक देने के साथ ही पहली पत्नी से जन्मी बेटियों संग उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मुस्लिम विवाह अधिनियम के साथ ही उत्पीड़न को आरोपी पति, उसके भाई और पूर्व पत्नी से जन्मी बेटियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रकरण को लेकर साविया (32) ने पति मुसव्विर हुसैन निवासी लेन दो, आजाद कॉलोनी, माजरा के खिलाफ कोर्ट में अपील की। कहा कि उसकी शादी से पहले पति दो महिलाओं को तलाक दे चुका है। पहले उसकी चार बेटियां हैं। जिनमें सबसे बड़ी 24 वर्ष, दूसरी 19, तीसरी 18 और चौंथी नाबालिग है। शादी के बाद उसकी भी दो बेटियां हुईं। जिनकी उम्र 11 वर्ष और नौ वर्ष है। आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से पति उसका उत्पीड़न कर रहा है। आरोप लगाया कि हाल में उसने मारपीट की और पहली पत्नी से जन्मी बेटियों के कहने पर तीन तलाक बोला। आरोप है कि उत्पीड़न में उसके बड़े भाई आफताब अहमद समेत अन्य लोगों ने साथ दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।