रन फॉर फन एंड फिटनेस में दिखा छात्रों का दबदबा
आर्मी एवं कैंट बोर्ड द्वारा रन फॉर फन एंड फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन
रुड़की। बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर (बीईजी) और कैंट बोर्ड रुड़की द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर फन एंड फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। ग्रीन मैन ऑफ इंडिया विजय पाल बघेल ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को आर्मी के परेड ग्राउंड बीईजी सेंटर में रन फॉर फन एंड फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईजी के कमांडेंट ब्रिगेडियर करुण प्रताप सिंह, ग्रीनमैन विजयपाल बघेल तथा कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत ने संयुक्त रूप से फ्लैग ऑफ करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद ग्रीनमैन ऑफ इंडिया बघेल ने कहा कि दुनिया में तेजी के साथ प्रकृति बदलाव हो रहा है। जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा प्रकृति बदलाव हो रहा है, जिसके लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधों का रोपण और उनका संरक्षण करना होगा।
बघेल ने कहा जिस प्रकार से भारत में जी- 20 सबमिट हुआ। उसमें पूरी दुनिया के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न हिस्सों में घूमकर अलग अलग प्रकृति के बदलाव को देखा। उन्होंने देखा कि पहाड़ ,मैदान, गांव और शहर हर जगह अलग प्रकार का मौसम है। उन्होंने कहा कि प्रकृति बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण भारत है। कहा कि पूरी दुनिया में कुछ भी बन जाए लेकिन ऑक्सीजन बनाने का कोई कारखाना नहीं बनाया जा सकता। वह केवल पेड़ से ही मिल सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति पांच सौ पेड़ का औसत होना चाहिए। लेकिन यह केवल 28 है।
15 दिसंबर को रुड़की में हाफ मैराथन
कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि विजय दिवस के उपलक्ष में 15 दिसंबर को बीईजी और आईआईटी के संयुक्त प्रयास से हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पांच किलोमीटर प्राइड रन, दस किलोमीटर विजय रन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। रन फॉर फन एंड फिटनेस कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने पौधरोपण भी किया।