बेटों को जनरल रावत का आशीर्वाद नहीं मिलने का मलाल
देहरादून। जन केसरी
अपने जांबाजों की परेड देखने आए परिजनों ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जताया। जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों ने कहा कि खुशी है कि आज उनका बेटा सैन्य अफसर बन गया है। लेकिन दुख इस बात की है कि जनरल रावत बेटों को आर्शीवाद नहीं दे सके। हालांकि उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के परेड में शामिल होने पर गर्व है।
शनिवार को आईएमए में पासिंग आउट परेड का आयोजन सादगी के साथ हुआ। परिजन अपने बेटे को सैन्य अफसर बनते देख गौरवांवित महसूस किए। वहीं, जनरल बिपिन रावत की कमी खली।
जेंटलमैन कैडेट्स अभिषेक पांडेय के पिता पूर्व सैनिक अजय कुमार पांडेय ने कहा कि खुशी है कि बेटा आज सेना में अधिकारी बन गया है। लेकिन दुख इस बात की है कि हमारे जनरल बिपिन रावत का आर्शीवाद हमारे बच्चों को नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि जनरल रावत हमारे बीच नहीं है। वे हमारे बीच हमेशा रहेंगे। जेंटलमैन कैडेट्स कमलेश जोशी के पिता रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि राष्ट्रपति का परेड में शामिल होने पर गर्व है। लेकिन जनरल रावत की कमी काफी खली। क्योंकि यहां के जेंटलमैन कैडेट्स काफी उत्साहित थे कि उनके बीच जनरल रावत आ रहे हैं। जो कि आईएमए के पूर्व छात्र रह चुके हैं।