ट्रेन में विदेशी यात्री का सामान चोरी करने में बर्खास्त सैनिक गिरफ्तार
देहरादून।
सेना के बर्खास्त सैनिक को जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन से विदेशी यात्री का लैपटाप और अन्य सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को हरियाणा में दुष्कर्म के केस में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। हाल में वह जमानत पर चल रहा था। इस दौरान ही उसने ट्रेन में यात्री का बैग लूटा।
जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर टीएस राणा ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस के एसी कोच से ट्राली बैग, मोबाइल और लैपटॉप चोरी होने को लेकर मर्वियन पोल कू हाल निवासी सोसाइटी एरिया मांडूवाला ने मुकदमा दर्ज कराया। कहा कि वह 16 मार्च की रात दिल्ली से ट्रेन में सवार होकर दून आ रहे थे। तभी उनका सामान चोरी हो गया। जीआरपी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान उनका सामान चोरी करने के आरोप में अनंतवीर (40) निवासी लुखराड़ा थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़, यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विदेशी व्यक्ति का चोरी हुआ बैग, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपी सात वर्ष तक सेना में नौकरी कर चुका है। 2004 में उसे सेना से बर्खास्त कर दिया गया था। आरोपी वर्ष 2004 में रुड़की, 2010 में अंबाला, 2015 में बरेली से चोरी, दुष्कर्म और अन्य अपराध में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने आरोपी को रुड़की स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह वहां चोरी की वारदात की कोशिश कर रहा था। अनंतवीर को कालका, हरियाणा में दर्ज दुष्कर्म के केस में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। हाल में वह जमानत पर चल रहा था।