तो दूसरे ग्रह से आए हैं कैंट बोर्ड के टैक्स विभाग के कर्मचारी

देहरादून। कैंट बोर्ड देहरादून के टैक्स विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी दूसरे ग्रह से आए हुए हैं। यही वजह है कि वह पब्लिक डिलिंग क्या होती है समझते नहीं है। टैक्स जमा कराने आए लोगों व बुजुर्गों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि मानों वह सीईओ की कुर्सी पर बैठकर पब्लिक से बात कर रहे हो। ये कर्मचारी शायद ये भूल गए हैं कि वह पब्लिक का ही नौकर या सेवादार हैं। वरना इनकी जरूरत ही क्या थी।
पिछले कुछ दिनों से जन केसरी न्यूज पोर्टल को लगातार फोन आ रहे हैं। ये फोन कैंट बोर्ड के टैक्स विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की शिकायत के संबंध में है। फोन करने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारियों की रवैया ठीक नहीं है। इन कर्मचारियों में ज्यादातर नए युवा शामिल हैं। टैक्स विभाग के कर्मचारियों की इस तरह के रवैया से ये लोग हैरान हैं। इनका कहना है कि ये कर्मचारी पब्लिक से ऐसे बातचीत करते हैं मानो दूसरे ग्रह से सीधे यहीं उतरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों को पब्लिक समस्या सुनने के लिए बैठाया गया है। न कि पब्लिक से उलझने और दुर्व्यहार करने के लिए।
तो तीसरी आंख से भी नहीं देख पा रहे हैं अधिकारी
कैंट बोर्ड कार्यालय परिसर में जगह-जगह हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। इन कैमरों में माइक भी लगे हैं। ताकि कौन क्या बात कर रहा है ये भी अधिकारी सुन सके। मजे कि बात है कि तीसरी आंख के सामने इतना कुछ हो रहा है लेकिन अधिकारियों की इस ओर नजर ही नहीं जाती है। स्थानीय लोगों ने पब्लिक से गलत व्यवहार करने वाले समस्त कर्मचारियों को यहां से हटाने की मांग भी की है।