तो देहरादून में पढ़ाई करेगा बिहार का सोनू

देहरादून। जन केसरी
11 साल का सोनू, बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। सोनू कुमार ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर अपनी पढ़ाई-लिखाई का बंदोबस्त कराने की अपील की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया। इसके बाद कई लोग सोनू की मदद के लिए आगे आए हैं। सोनू आईपीएस बनना चाहता है। इसी क्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा से सोनू और उसके परिजनों ने उनसे पटना में मुलाकात की। इस दौरान आरके सिन्हा ने कहा कि वे सोनू को देहरादून में पढ़ायेंगे। उनके उनके परिजनों और सोनू को स्कूल अच्छा लगा तो।
आरके सिन्हा ने अपने फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी डाला है। ऐसे में सोनू व उसके परिजनों को देहरादून स्थित दि इंडियन पब्लिक स्कूल पसंद आया तो आरके सिन्हा सोनू को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेने कि बात कही है। बता दें कि बिहार का सोनू आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। सोनू ने शराबबंदी करने और अपने पिता को जेल भेजने की बात सीएम से कही थी। इसके बाद से सोनू चर्चा में है।