उत्तराखण्ड

Snowfall In Uttarakhand: केदारनाथ में साल की पहली बर्फबारी

Listen to this article

नई दिल्ली: Snowfall In Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand Weather Update) ने करवट बदल ली है। केदारनाथ में हुई (Snowfall in Kedarnath) साल की पहली बर्फबारी के साथ साथ निचले हिस्सों में बूंदाबांदी का क्रम शुरू हो गया है। जिससे समूचा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में चार से आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश (Today Weather in Uttarakhand) में बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। मैदानों में सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ने की आशंका है।

जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुष्क रहने के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेशभर में बुधवार को दिनभर धूप के दर्शन नहीं हुए। ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों के बीच सर्द हवाओं (Cold Wave) ने दुश्वारियां बढ़ा दीं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी से पारे ने गोता लगाया और कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। चारधाम समेत अन्य ऊंची चोटियों पर मध्यम हिमपात (Snowfall in Uttarakhand) के एक से दो दौर हुए। निचले हिस्सों में हल्की वर्षा भी दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button