भोपाल | जनकेसरी
‘साहब, वर्ष 2019 में हमारे गांव में एक नाली स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2020 में उसे बनाने के लिए आया सरकारी पैसा भी बैंक खाते से निकल गया, लेकिन अब तक नाली नहीं बनी है। इससे लग रहा है कि नाली बनने के बाद चोरी हो गई है।’ यह अजीबोगरीब शिकायत भोपाल के समीप स्थित गुना जिले की चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के देदला गांव निवासी शिवराज मीना ने अपने क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण सिंह के समक्ष रखी।
यह सुनते ही विधायक व वहां उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारी आश्चर्य में पड़ गए। हालांकि, शिकायत का अंदाज सुनकर विधायक ने भी जनपद पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों से उसी अंदाज में कहा ‘जिसने नाली चुराई है, उसी से पैसा वसूलकर नाली का निर्माण कराया जाए।’ यह वाकया गुरुवार को तब हुआ, जब विधायक अपने क्षेत्र की त्रैमासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक के दौरान ही ग्रामीण शिवराज मीना ने गांव में नाली चोरी होने की शिकायत की।