पटना में मकान मालिक की शर्मनाक करतूत
राजधानी पटना में शादी का झांसा देकर मकान मालिक द्वारा किराए पर रह रही एक महिला का यौनशोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपित मकान मालिक सुधेंदु रंजन के खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपों की जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पीड़िता का मेडिकल व कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराने के बाद आरोपित के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता का कहना है कि वह अपने पांच साल के बेटे के किदवईपुरी इलाके में एक किराए के मकान में रहती है। आरोप है कि मकान मालिक सुधेंदु रंजन ने अपनी पत्नी से तलाक होने की बात कहकर महिला से शादी की बात कही। इसके बाद से ही वह महिला का यौनशोषण करने लगा। इस बीच वह गर्भवती हो गई। आरोपित मुंह बंद करने के लिए एक फ्लैट देने का भी झांसा देता रहा। बाद में मकान खाली कराने के लिए मकान मालिक ने अपने दोस्तों के साथ कई बार मारपीट की। 29 मई 2022 को लिखित आवेदन देकर इस मामले की शिकायत बुद्धा कॉलोनी थाने में की गई। केस दर्ज नहीं करने पर मामले की शिकायत एसएसपी से की गई।