स्कूली बच्चों ने संभाला दून का ट्रैफिक
देहरादून।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मंगलवार को स्कूली बच्चों ने संभाला। ये बच्चे प्रमुख चौराहों पर खड़े होकर यातायात पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक को संभालते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
स्कूली बच्चे मंगलवार को प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक मित्र की भूमिका में नजर आए। ये छात्र घंटाघर, दर्शनलाल चौक, ग्लोब चौक, ओरियंट चौक, बहल चौक एवं दिलाराम चौक पर जूनियर ट्रैफिक फोर्स की भूमिका निभाते हुए ट्रैफिक कंट्रोल किया। छात्रों ने वाहन चालकों को वाहन चलाते हुए फोन का प्रयोग न करने, चार पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से सेल्ट बेल्ट का प्रयोग, रैश ड्राइविंग न करने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, स्ट्रीप युक्त हेलमेट पहने आदि की जानकारी दी। इससे पहले इन छात्रों को पुलिस लाइन में यातायात कंट्रोल तथा नियमों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह इस दौरान इन चौराहों का जायजा लिया तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले से लोग जागरूक होंगे तथा बच्चों की बात को इंकार नहीं करेंगे। समर वैली स्कूल, दून इंटरनेशनल, कारमन तथा द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल के करीब 85 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिनको पुलिस ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निरीक्षक यातायात प्रथम राजीव रावत, निरीक्षक यातायात द्वितीय राजपाल सिंह रावत, निरीक्षक सीपीयू प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।