छात्रवृत्ति घोटाला: प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज, इन शिक्षण संस्थानों ने डकारा करोड़ों रुपये
देहरादून। हमारे संवाददाता
एक ही छात्र के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दो से तीन कालेजों में दाखिला दर्शाकर छात्रवृत्ति हड़पने का खेल प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है। एसआईटी के सदस्य एवं एसओजी इंचार्ज ऐश्वर्य पाल की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने नामजद कई शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलौत ने बताया कि सोमवार को एसआईटी के सदस्य एवं एसओजी इंचार्ज ऐश्वर्य पाल की ओर से कई शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच पड़ताल में प्रेमनगर व विकासनगर क्षेत्र के कुछ शिक्षण संस्थानों का नाम प्रकाश में आया है। जिन्होंने कथित तौर पर अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्रों को फर्जी दस्तावेज के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं में दाखिला कराते हुए छात्रवृत्ति घोटाला किया।
इन संस्थानों का नाम है तहरीर में
एल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी नंदा की चौकी, देहरादून टेक्नीकल ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज विकासनगर, मानव इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कोर्ट रोड हरिपुर विकासनगर, दून पब्लिक प्राइवेट इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून , माया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट, रामपुर पब्लिक प्राइवेट इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आदि शामिल है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है।