कैंट बोर्ड का एक दिसंबर से स्वच्छता पखवाड़ा
देहरादून।जन केसरी
छावनी परिषद देहरादून एक दिसंबर से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू करने जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूरे 15 दिन तक क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा जाएगा। छावनी वासियों को जागरूक करने के लिए कैंट बोर्ड नुक्कड़ नाटक, रैली, सफाई, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद का आयोजन करने की योजना बनाई है।
कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक से 15 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। सीईओ ने समस्त छावनी वासियों से अनुरोध किया है कि वह इस अभियान में शामिल होकर सहयोग करें। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इस अभियान को शुक्रवार से शुरू किया जाएगा। 15 दिन तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। जिसमें बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। सीईओ हुसैन ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ डिप्टी जीओसी से कराया जा सकता है। उनके बातचीत चल रही है।