देश-विदेश

खुलासा : पुराने ईमेल और फोटो डिलीट करने से पानी की होगी बचत

लंदन एजेंसी। पुरानी ईमेल और फोटो डिलीट करने से जल संरक्षण में मदद मिलेगी | ब्रिटेन में इसके लिए लोगों से अपील की गई है | लोगों से कहा गया है कि वह अपने पुराने ईमेल डिलीट कर दें | ऐसा करने से डाटा क्लाउड स्टोरेज खाली हो जाएंगे और डाटा सेंटर पर पड़ने वाला बोझ कम होगा | दरअसल टाटा सेंट्रो को ठंडा करके रखने के लिए भारी मात्रा में पानी की जरूरत पड़ती है | भारत में भी डाटा सेंटर उद्योग तेजी से बढ़ रहा है | फिलहाल यहां 135 से ज्यादा डाटा सेंटर ब्रिटेन में लगातार चौथे साल भी भीषण गर्मी पड़ी है |कई इलाके सुख रहे हैं | पर्यावरण एजेंसी के निर्देशक हेलन के हम का कहना है कि हम सबसे अपील कर रहे हैं| इस तरह हम सामूहिक प्रयास से नदियों और वन्य जीव को बचा सकते हैं | ईमेल डिलीट करने के साथ ही लोग से रोजमर्रा की कुछ आदतों में बदलाव करने का भी आग्रह किया गया है | जिससे पानी की बर्बादी को रोकने में मदद मिले |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button