बिहार

सैनिक स्कूल में टीजीटी के पदों पर निकली है भर्ती

नई दिल्ली। सैनिक स्कूल चंद्रपुर (Sainik School Chandrapur) ने टीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, अंग्रेजी, गणित, म्यूजिक टीचर, सोशल साइंस सहित अन्य विषयों में भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा स्कूल ने अन्य पदों पर भी आवेदन मांगे हैं, इनमें काउंसलर, कार्यालय अधीक्षक और वार्ड ब्वॉय पर भी नियुक्तियां करेगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो वे सैनिक स्कूल चंद्रपुर भर्ती 2021-22 के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 17 जनवरी है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि समय रहते अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट www.sainik school Chandrapur.com पर जाकर अप्लाई करना होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

टीजीटी इंग्लिश- 02

टीजीटी सोशल साइंस- 01

टीजीटी मैथ्स- 01

टीजीटी जनरल साइंस- 01

टीजीटी कंप्यूटर साइंस- 01

काउंसलर- 01

टीजीटी गणित के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन के दौरान सभी तीन वर्षों में कम से कम 50% अंकों के साथ मैथ्स में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में बीएड की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, जनरल साइंस के पदों पर आवेदन करने वाले उमीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंक के साथ संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही  काउंसलर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मनोविज्ञान में B.A./ B.Sc होना चाहिए। इसके अलावा काउंसलिंग में डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा वार्ड बॉय के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों को एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध मौजूद नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button