राज्यसभा सांसद गढ़ी कैंट के कोविड अस्पताल को देंगे जनरेटर

देहरादून। जन केसरी
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सांसद नरेश बंसल की संस्तुति पर अपनी सांसद निधि से दो सौ केवीए का एक जनरेटर छावनी परिषद गढ़ी के निर्माणाधीन कोविड अस्पताल को देने का निर्णय लिया है। जनरेटर उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिए हैं। अभीतक इस अस्पताल में जनरेटर की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते अस्पताल के स्टाफ के साथ ही मरीज एवं तीमारदारों को परेशानियां हो रही थी। जनरेटर लग जाने से काफी राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, छावनी परिषद गढ़ी के जनरल अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। अभीतक यहां मरीजों को भर्ती करने एवं जनरेटर आदि की सुविधा नहीं थी। हालांकि धीरे धीरे मरीजों के बेहतर उपचार के लिए यहां सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन ने सांसद अनिल बलूनी एवं सांसद नरेश बंसल का आभार प्रकट किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द इसका संचालन शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन सेंटर में लगभग डेढ़ सौ बेड की क्षमता का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जा रहा है। जिसमें पांच आईसीयू भी बनाए जा रहे हैं। सभी बेड में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल का निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है।