मुंबई में हो रही आफत की बारिश, लाइफलाइन लोकल सेवा प्रभावित

मुंबई, पीटीआई। जन केसरी
मुंबई में मंगलवार से शुरू हुई आफत की बारिश के चलते लोगों का जीना हराम हो गया है। तेज बारिश के चलते आज सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। लाइफलाइन लोकल सेवा भी प्रभावित हो गई है। भारी बारिश ने एक बार फिर दौड़ती-भागती मुंबई को थमने के लिए मजबूर कर दिया है। कई इलाकों में भारी जलभराव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी के बीच डब्बावालों का भी काम प्रभावित हुआ है। मुंबई डब्बावाला संगठन के प्रवक्ता सुभाष ने बताया कि वे आज काम नहीं करेंगे। इधर मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे अभी तक बंद रखा गया है, जिसकी वजह से 56 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। सूचना मिल रही है कि मुंबई एयरपोर्ट के दूसरे रनवे पर एक विमान भारी बारिश के कारण फिसल गया। स्पाइस जेट का ये विमान वाराणसी से मुंबई आया था। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई। वहीं लोकल ट्रेन सेवा भी बारिश के कारण प्रभावित हुई है। वेस्टर्न रेलवे ने पांच ट्रेन रद की हैं। वहीं सेंट्रल रेलवे ने 6 ट्रेन रद और 2 का रूट बदला है। इधर बस सेवा पर भी काफी असर पड़ा है। बसें कई जगह पानी में फंस गई हैं। मुंबई की बारिश ने बस, ट्रेन और हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है, लोग घर से बाहर निकलने से पहले 10 बार सोच रहे हैं।