ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती को बुलानी पड़ी पुलिस तब खोला दवा कंपनी का गेट

रुड़की। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ रुड़की क्षेत्र स्थित एक दवा बनाने वाली कंपनी के यहां मंगलवार शाम को छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कंपनी परिसर में तमाम अनियमिताएं मिली। गंदगी के ढेर के बीच दवाई बनाते हुए हेल्पर मिले। टीम ने तत्काल प्रोडक्शन पर रोक लगाते हुए कंपनी को बंद करा दिया। लाइसेंस को निरस्त करने के लिए संबंधित दस्तावेज भी उच्चाधिकारियों को भेजे जा रहे हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रुड़की क्षेत्र स्थित यूएस एवं वीजी हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के यहां मानकों को ताक पर रखते हुए कई तरह की दवाईयां बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जब टीम ने कंपनी में छापेमारी की तो ढेर सारी गंदगी नजर आई। इसके अलावा दवाई हेल्पर ही बना रहे थे। कोई एक्सपर्ट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बिना लैब में जांच कराये इन दवाईयों को बनाया जा रहा था। जो कि गलत है। परिसर में दवाई बनाने की जो मानक होती है उसका भी पालन नहीं किया जा रहा था। हालांकि कंपनी के पास दवाई बनाने का लाइसेंस जरुर मिला है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से प्रोडक्शन को बंद करा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम करीब आधे घंटे तक बाहर ही खड़ी रही। बार बार आवाज देने के बावजूद कंपनी के कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। बाद में पुलिस को बुलानी पड़ी। पुलिस के सहयोग से गेट को खोला गया। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा गेट के बाहर किसी भी तरह का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।