राष्ट्रीय
खुशखबरी: आज से राशन की दुकानों पर बनाये जरूरी प्रमाण पत्र
जाति, आय, निवास, चरित्र, पेंशन, जन्म-मृत्यु के प्रमाणपत्रों के साथ ही बिजली, पानी, पासपोर्ट, पैनकार्ड व मोबाइल रिचार्ज की सुविधा अब आपके नजदीकी राशन डीलर की दुकान पर मिल जाएगी। इन कामों के लिए अब तहसील जाने की जरूरत नहीं है। राशन के साथ ही ये सभी सुविधाएं राशन डीलरों की दुकानों पर मिलनी शुरू हो गई है।
राशन की दुकानों पर बनाये जरूरी प्रमाण पत्र
जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कंप्यूटरीकरण के तहत राज्य की सभी राशन की दुकानों को सीएससी के माध्यम से लैपटॉप, प्रिंटर व बायोमेट्रिक डिवाइस, इंटरनेट डिवाइस लगाई जाएगी। इससे पीडीएस के तहत वितरित किए जाने वाले खाद्यान्न को पारदर्शिता के साथ लाभार्थी को मुहैया कराया जा सकेगा। इन दुकानों में सीएससी शुरू जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि तुनतोवाला के जगदीश भंडारी, सोडा सरोही के राजेंद्र सिंह, नकरौंदा में निलावती क्षेत्री, मोहब्बेवाला के विरेंद्र थापा और भारूवाला के देवेंद्र सिंह की दुकानों में सीएससी सेवा शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में बहुत जल्द अन्य दुकानों में इसको शुरू किया जाएगा।