देहरादून में प्रीमियम पेट्रोल 105 रुपये के पार
देहरादून। जन केसरी
देहरादून में सोमवार को प्रीमियम पेट्रोल 105 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड तोड़ मूल्य पर बिका। जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत भी 102 रुपये तक पहुंच गया है। महंगाई की इस मार में पेट्रोल-डीजल के साथ ही गैस की कीमत भी आसमान छू रही हैं। पेट्रो पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से जनता के माथे पर बल पड़ने लगा है। महंगाई पर इसका सीधा असर पड़ने लगा है।
डीजल की कीमत में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को देहरादून में 95.50 रुपये प्रति लीटर के दर से डीजल बिका। पेट्रोल पंप वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी विवेक गोयल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रो पदार्थों की कीमत में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को देहरादून में पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड तोड़ दाम पर बिका। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के बढ़ते दाम की वजह से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
गैस सिलेंडर की कीमत आसमान पर
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत भी आसमान छू रही है। देहरादून में अक्तूबर माह में 918.50 रुपये सिलेंडर की कीमत है। जबकि सब्सिड़ी नहीं के बराबर उपभोक्ताओं को मिल रही है। एक गैस एजेंसी संचालक ने बताया कि इस समय गैस उपभोक्ताओं के खाते में लगभग 18 रुपये की सब्सिडी आ रही है। जबकि पहले गैस की कीमत 800 रुपये होने पर तीन सौ रुपये सब्सिडी आती थी।