मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल
मंगलौर। बृहस्पतिवार की देर रात को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश का पुलिस ने चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है। बदमाश के कब्जे से नकदी व फाइनेंसर से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है। दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। घायल बदमाश की बाइक को भी पुलिस ने चीज कर दिया है। पुलिस गिरफ्तार बदमाश के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बृहस्पतिवार की देर रात को नसीरपुर गंगनहर पटरी के पास पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें एक बाइक पर दो बदमाश पुलिस को आते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने अपनी बाइक को विपरीत दिशा में दौड़ा दिया था। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया तो उनके द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिए थे। जिसमें पुलिस द्वारा बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की गई थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश महराज निवासी गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश के पैर में गोली लग गई थी, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। इसके बाद कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार बदमाश महराज व फरार बदमाश रईस के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व दो खोखे कारतूस के साथ ही लिब्बरहेड़ी निवासी फाइनेंसर मुकेश कुमार से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है। साथ ही आरोपी के पास से लूटे गए पांच हजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश की बाइक को भी कोतवाली लाकर सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया बदमाश के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जबकि गिरफ्तार बदमाश हो लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।