देहरादून
पुलिस ने बेवजह घूम रहे लोगों को कैदी वाहन में किया कैद
देहरादून। जन केसरी
राजधानी देहरादून में बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों ने खिलाफ पुलिस ने एक अभियान की शुरूआत की है। अभियान के तहत बेजवह सड़कों व गली मोहल्ले में घूम रहे लोगों को पकड़कर कैदी वाहन में कैद किया जा रहा है। रविवार को एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में घंटाघर से इसकी शुरूआत की गई। अभियान के दौरान सड़कों व गली मोहल्ले में बेवजह घूम रहे लोगों को पकड़ते हुए कैदी वाहन में उन्हें बैठाया गया। जिसके बाद पुलिस सभी को थाने लाकर उनका चालान किया। एसपी सिटी ने बताया कि अभियान के दौरान दो सौ से ज्यादा लोगों को अलग अलग कैदी वाहन में बैठाकर उन्हें थाने लाया गया। जहां पुलिस द्वारा उनका चालान किया गया। उन्होंने बताया कि ये अभियान अब लगातार जारी रहेगा।