कांग्रेस को क्षमा नहीं करेगी जनता:राजनाथ सिंह
उत्तरकाशी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश का होता है, किसी पार्टी विशेष का नहीं। सवाल किया कि ‘क्या इसकी कल्पना की जा सकती है कि प्रधानमंत्री कहीं जाएं और उनकी सुरक्षा में चूक हो जाए।’ पंजाब में ऐसा हुआ है और इसके लिए जनता कांग्रेस को क्षमा नहीं करेगी। देश की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है। हम दुश्मन को इस पार भी मार सकते हैं और उस पार भी।
गढ़वाल मंडल में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन ऐसी घिनौनी राजनीति उन्होंने कभी नहीं की। ‘ पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि केदारनाथ में गुफा उनकी सरकार ने बनवाई है। उसी गुफा में प्रधानमंत्री ने साधना की। उन्होंने जनता से सवाल पूछा कि अगर केदारनाथ में गुफा कांग्रेस सरकार ने बनाई है तो साधना के लिए इस दल के नेताओं ने गुफा में बैठने की हिम्मत क्यों नहीं जुटाई।
कहा कि प्रधानमंत्री पर अनर्गल आरोप लगाने से बचना चाहिए। चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते चाहता है। जीवन में दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं, इसीलिए बदलते। कहा कि एक पड़ोसी से अच्छे रिश्ते बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वहां गए थे, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा है, परंतु एक दिन उसे बाज आना ही पड़ेगा। उत्तराखंड को वीरों की धरती बताते हुए राजनाथ ने कहा कि यहां के वीर हर कदम पर सीमा पर सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।