उत्तराखण्ड

रुड़की शहर से लेकर गांवों तक लोगों ने किया योग

विभिन्न संस्थाओं ने जगह-जगह निशुल्क योग शिविर आयोजित किए

रुड़की। विश्व योग दिवस के मौके पर शिक्षानगरी रुड़की योगमय हो गया। रुड़की और आसपास के इलाकों में योग शिविरों में लोग योग करते दिखाई दिए। योग दिवस पर रुड़की में शहर से लेकर देहात तक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल एलायंस क्लब रुड़की, उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रेन एकेडमी सैनिक कॉलोनी, सीबीआरआई समेत विभिन्न संस्थाएं जगह-जगह निशुल्क योग शिविर आयोजित किए गए। हजारों लोगों ने योग की क्रियाएं सीखीं।
भारत स्वाभिमान (न्यास) और पतंजलि योग समिति रुड़की ने हरमिलाप धर्मशाला रुड़की में भव्य कार्यक्रम के माध्यम से सभी को करे योग रहे निरोग का सन्देश दिया। मुख्य योग शिक्षक पवन कुमार और यथार्थ वर्मा के मार्गदर्शन में सभी ने योग किया। मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा एवं कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए केतन भारद्वाज ने लोगों को हम बदलेंगे युग बदलेगा के संदेश के साथ योग से जुड़ने के लाभ बताते हुए नियमित योग करने का संदेश दिया। इस दौरान गन्ना राज्य मंत्री श्याम वीर सैनी, ललित मोहन अग्रवाल, सुनील पांडे, आत्मा सिंह, हर्ष प्रकाश कालरा, मीनाक्षी पुरी, नरेश यादव, अरविंद कश्यप, दिनेश कौशिक, देशराज कर्णवाल पूर्व विधायक, प्रदीप सचदेव, नरेश कुमार प्रजापति, सुरेश पाल फौजी, रामभरोसे पाल, सुबोध यादव, आलोक सैनी , संजय सैनी आदि मौजूद रहे। महिला पतंजलि योग समिति की और से प्रतिभा चौहान, आशा धस्माना, रजनी कालरा, प्रेक्षा वर्मा रितिका अरोड़ा, रश्मि देवी, बबीता, दमयंती, पुष्पा, मंजू रावत, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।

बच्चों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश
रुड़की। सैनिक कॉलोनी गली नंबर एक में आयोजित 11 दिवसीय योगाभ्यास शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान उषा प्रेम संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी के बच्चों ने योग कर कॉलोनीवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।


योगाचार्य राम कुमार ने कॉलोनीवासियों को योग के प्रति जागरूक किया। कहा कि बीमारियों से छूटकारा चाहिए तो रोजाना योग करना प्रारंभ करें। एकेडमी के संस्थापक पूर्व सैन्य अधिकारी पीपी कोटनाला ने बताया कि शिविर में एकेडमी के बच्चों के साथ अन्य कॉलोनी के लोगों ने भी रोजाना प्रतिभाग किया। वहीं, समापन के दिन बच्चों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीतू शर्मा, हरीश शर्मा, अमित बंसल, आदित्य शुक्ला, करम सिंह सैनी, अनुज सैनी, तेजपाल तेज आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button