उत्तराखण्डक्राइम

दर्दनाक हादसाः कार पेड़ से टकराई, दो की मौके पर मौत, दो छात्र भर्ती

देहरादून। जन केसरी
प्रेमनगर थाना क्षेत्र मंडुवाला बाला सुंदरी मंदिर के पास शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। भाउवाला से सुद्धोवाला की ओर आ रही तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई। कार में सवार चार छात्रों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो छात्र जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं। जिनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बताया कि शुक्रवार साढ़े नौ बजे के करीब पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्रों को कार से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से प्रेमनगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो छात्रों का उपचार सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक छात्र की स्थिति ज्यादा खराब बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि राहुल नेगी निवासी किलवाड़ी तथा अंशुनानंद निवासी पटना बिहार की मौत हो चुकी है। जबकि ऋषभ और शिवम दूबे का उपचार चल रहा है। इनमें से तीन छात्र डीबीआईटी कॉलेज के हैं। देर रात तक पुलिस परिजनों से संपर्क में जुटी रही। उधर सूचना मिलते ही कॉलेज के दर्जनों छात्र अस्पताल पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button