इसी माह देहरादून में खुलेगा ऑक्सीजन बैंक: धस्माना
देहरादून। जन केसरी
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते हुई लोगों की मौत आज भी जहन में है। हमने हर संभव प्रयास किया। कईयों की जान भी बचाई। आने वाले समय में खुदा ना करें ऐसे दिन लोगों को दोबारा से देखने पड़े। इसके बावजूद अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी तैयारी हमने शुरू कर दी है। 250 सिलेंडरों के साथ ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत इसी माह देहरादून से की जाएगी। ये जानकारी देवभूमि मानव संसाधन विकास समिति एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दी।
गुरुवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक से मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का ये पहला मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक होगा। जिसकी लांचिंग इसी माह देहरादून से की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा नशे एवं साइबर क्राइम के खिलाफ इसी सप्ताह से अभियान चलाया जाएगा। ये अभियान सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में चलाया जाएगा। बच्चों को सही और गलत के बारे में जागरूक किया जाएगा। धस्माना ने बताया कि ह्यूमन ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के साथ मिलकर ट्रस्ट द्वारा ये अभियान चलाया जायेगा। छह माह के लिए ह्यूमन ऑफ डिजिटल मार्केटिंग से अनुबंध हुआ है। बाद में इस अभियान को प्रदेशभर में चलाया जाएगा। ह्यूमन ऑफ डिजिटल मार्केटिंग के महेश गौड़ ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों को आईआईटी गुहाटी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रशांत कापड़ी , अमित खन्ना, योगेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।