एक और वारदातः शव को काटकर फ्रीज में छिपाया
नई दिल्ली, देहरादून । जन केसरी
शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में छिपाने की दर्दनाक वारदात फिर से सामने आई है। दिल्ली के सैदुलाजाब इलाके में एक घर के अंदर फ्रिज से टुकड़ों में बंटा हुआ शव बरामद हुआ है। शव के टुकड़ों को थैली में भरकर रखा गया था। मृतक की पहचान विपिन चंद जोशी निवासी उत्तराखंड के रूप में हुई है। इस तरह की घटना कुछ साल पहले देहरादून में हुई थी। आरोपी ने अपनी पत्नी के 72 टुकड़े कर फ्रिज में छिपाकर रखा था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि शनिवार देर शाम एक घर से बदबू आने की शिकायत मिली थी। महरौली पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा बाहर से बंद मिला। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर में घुसी तो अंदर से भयंकर वाली बदबू आने लगी। सामने रखे फ्रिज को खोला गया तो पुलिस दंग रह गई। फ्रिज में जोशी के शव को काटकर छिपाया गया था। जोशी पास के ही किराये के मकान के अपने भाई के साथ रहता था। नौ अक्टूबर से लापता चल रहा था। वहीं जिस मकान में जोशी का शव मिला है उसका मकान मालिक बादल मंडल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बादल का फोन बंद जा रहा है। उधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।