उत्तराखण्ड
उज्ज्वला के कर्ज धारकों को तेल कंपनियों ने दी बड़ी राहत
देहरादून। जन केसरी
प्रदेश के उज्ज्वला योजना के कर्ज धारक लाभार्थियों को तेल कंपनियों ने फिलहाल बड़ी राहत दी है। जिन लोगों ने उज्ज्वला कनेक्शन के साथ तेल कंपनियों से उधार के तौर पर अन्य सामग्री गैस एजेंसी से ली है, वे कर्ज छह रीफिलिंग तक कंपनियां नहीं लेंगी। छह रीफिलिंग तक उज्ज्वला के कर्जधारक लाभार्थियों के खाते में अब समय से सब्सिडी आएंगी।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक मई 2016 को इस योजना को शुरू की। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। गैस कनेक्शन के दौरान कई ऐसे उपभोक्ता आए, जिनके पास चूल्हा, पाइप, गैस आदि के पैसे नहीं थे। कंपनियों ने कर्ज के तौर पर गैस कनेक्शन के साथ ये सारी सुविधाएं उपभोक्ताओं को दी। कर्ज धारक उपभोक्ताओं के खाते में जो सब्सिडी आ रही थी, उनमें से ये कंपनियां अपना कर्ज धीरे-धीरे काट रही थी। इस बीच तेल कंपनियों को पता चला कि कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने गैस कनेक्शन के बाद रीफिलिंग नहीं करवाया। जिसके चलते उनके खाते में न तो सब्सिडी आ रही है और न ही वे उनके अपना कर्ज ले पा रहे हैं। इसके अलावा एक सर्वे से कंपनियों को पता चला कि कुछ लोग पुन वैकल्पिक ईंधन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने उज्ज्वला लाभार्थियों से अगले छह रीफिल तक ऋण राशि की वसूली स्थगित करने का निर्णय ली है। ऐसे में छह रीफिलिंग तक उज्ज्वला के कर्ज धारक लाभार्थियों के खाते से पैसे नहीं कटेंगे। आईओसी के एरिया मैनेजर सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसी कोई सूचना फिलहाल उनके पास नहीं आई है। इसलिए उन्होंने इस बात की अभी अधिकारी तौर पर पुष्टि[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
नहीं कि है।