एनसीसी और कैंट बोर्ड स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता का चलाया अभियान

रुड़की। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को कैंट बोर्ड द्वारा संचालित स्कूल के छात्रों और एनसीसी के बच्चों ने दुकानदारों को पंफ्लेट के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही कैंट बोर्ड रुड़की के सफाई कर्मियों ने अभियान के तहत बड़े-बड़े नालों की सफाई की।

कैंट बोर्ड रुड़की के सीईओ विशाल सारस्वत ने बताया कि इस अभियान के तहत दो अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि वह कैंट क्षेत्र में गंदगी ना फैलायें। कूड़े को इधर उधर ना फेंके। उन्होंने बताया कि इस अभियान में क्षेत्रवासियों के साथ ही स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर रोजना प्रतिभाग कर रहे हैं। नुक्कड़क नाटक, इस विषय पर प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, सफाई अभियान आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
फोटो