इंग्लिश के टीचर पर छात्रा से छेड़छाड़ का लगा आरोप

कैथल। खनौरी रोड स्थित एक गांव के सरकारी स्कूल की नाबालिग छात्रा ने अंग्रेजी के शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इस मामले में स्कूल में पहले दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई, लेकिन सुलह न होने पर छात्रा के स्वजन ने बुधवार को महिला पुलिस थाना में शिकायत दी। डीएसपी और महिला थाना पुलिस की टीम स्कूल में जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने छात्रा के बयान भी लिये हैं।
मामले की जांच के लिए स्कूल स्तर पर अध्यापकों की एक कमेटी भी बनाई गई है। मामला 16 जुलाई का है। पीड़ित छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 16 जुलाई को छात्रा स्कूल की लैब में गई थी, जहां एक प्राध्यापक ने उसके साथ छेडछाड़ की। छात्रा ने इसकी जानकारी स्कूल के अन्य अध्यापकों के अलावा अपने स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन और गांव के मौजिज लोग स्कूल में पहुंचे। इस मामले में एक दिन पहले गांव के लोगों और स्कूल अध्यापकों के बीच पंचायत भी हुई थी। पंचायत में भी प्राध्यापक आरोपों का सही जवाब नहीं दे पाए। बुधवार को पहले डायल 112 और इसके बाद डीएसपी सुशील कुमार महिला पुलिस थाना की टीम के साथ स्कूल में पहुंचे। छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में अंग्रेजी प्राध्यापक पर छेडछाड़ के आरोप लगाए हैं। प्राध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की शिकायत स्वजन ने दी है। भाषा लैब में पुलिस ने जांच भी की है, वहां पर सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी देखी जा रही है। बयान लेने के लिए प्राध्यापक को महिला थाना में बुलाया गया।