राष्ट्रीय

छठ की तैयारियां शुरू, बाजार में आए नए गाने

देहरादून। जन केसरी
छह की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। तमाम हिंदु संगठन छठ महोत्सव को शानदार बनाने के लिए बैठक कर कार्य योजना में जुट गए हैं। इसके साथ ही भोजपुरी जगत के सिने स्टार छठ गीत पर आधारित एलबम की लांचिंग करते हुए बाजार में नए-नए गाने उतार दिए हैं। जिसकी डिमांड खूब हो रही है।
इसी माह दीपावली के बाद 26 अक्तूबर को छठ पूजा मनाया जाएगा। छह पूजा बिहार का प्रसिद्ध और सबसे बड़ा त्योहार है। इसके अलावा तमाम अलग-अलग राज्यों में छठ मनाया जाता है। बाजार अभी से सजने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर इस त्योहार से जुटे संगठन बैठक कर कार्ययोजना बनाने में जुटे हुए हैं। ताकि छठ घाट को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। देहरादून की बात की जाए तो बिहारी महासभा और पूर्वा सांस्कृतिक मंच की ओर से छठ पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। हजारों की संख्या में लोग छठ घाट पर पूजा करने पहंुंचते हैं। सफाई, लाइट, पानी, सुरक्षा, चाय, दूध सहित अन्य की व्यवस्था कैसे होनी है, इसको लेकर रविवार को बिहारी महासभा ने बैठक की। दूसरा संगठन भी बहुत जल्द बैठक करने जा रहा है।
बाजार में इन गीतों की धूम
छठ पूजा पर भोजपुरी के बड़े कालाकारों जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल, दिनेश यादव निरहुआ, देवी, कलूआ, राजेश पांडेय आदि ने अपनी छठ एलबम की लांचिंग कर दी है। सुगवा बोले छठीघटवा, नारियलवा ले अईह बलम जी आरा के बाजार से, संघे जाए ये बलम जी, भांगी छठ माई के जय, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, छठी माई अईली नहियरवा-हो सखी कार्तिक महिनवा, छठ घाटे सबको झूमाये दिईओ-काजल के गाना बजाये दिओ रे, उगअ ऐ सूरज देव, आहे उगीहे सूरज देवता पटना के घटिया आदि नये एचडी गाना बाजार में आ गए है। यूट्यब पर आप आसानी से इन गीतों को सुन सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button