उत्तराखण्ड
आधे-अधूरे वैलीब्रिज का शुभारंभ कर गए विधायक जोशी

देहरादून। रविवार को आनन-फानन में क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने आधे-अधूरे निर्माणधीन ब्रिज का शुभारंभ कर चले गए। अगले दिन जब लोग इस ब्रिज से होकर जाने व आने लगे तो ठेकेदार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रास्ते को बंद कर दिया। ठेकेदार का कहना है कि ब्रिज का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों ने विधायक जोशी के प्रति नाराजगी दर्ज की।
बता दें कि पिछले माह 28 दिसंबर को बीरपुर का पुल टूट गया था। जिसके चलते दो लोगों की मौत हो गई थी। पुल टूटने से 20 से ज्यादा गांवों का बाजार से सीधे तौर पर संपर्क टूट गया था। क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए छह दिन बाद पुराने पुल के पास वैलीब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है। विधायक जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दावा किया कि 22 दिन के भीतर वैलीब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा। जो कि नहीं हुआ। उन्होंने फिर 25 तारीख को आखिरी डेड लाइन दी। बावजूद निर्माण कार्य चलता रहा। इधर, 27 तारीख की शाम विधायक गणेश जोशी वैलीब्रिज पहुंचे और इसका शुभारंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि अब इस ब्रिज से छोटे वाहन आ और जा सकते हैं। वहीं, अगले दिन ठेकेदार ने ब्रिज से आवाजाही पर रोक लगा दी। ठेकेदार का कहना है कि अभी निर्माणकार्य चल रहा है। जल्दीबाजी में शुभारंभ किया गया। ठेकेदार के अनुसार पुल निर्माण में अभी दो से तीन दिन लगेगा। सोमवार दिनभर लोग परेशान रहे। हालांकि शाम को कुछ देर के लिए आवाजाही शुरू की गई। मंगलवार को निर्माणकार्य के दौरान आवाजाही बंद रहेगी।