पांवटा साहिब में नाबालिग लड़के ने घर की छत पर फहरा दिया खालिस्तानी झंडा
हिमाचल प्रदेश । Khalistan Flag in Himachal, हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में एक नाबालिग युवक ने खालिस्तानी झंडा घर की छत पर फहरा दिया। जिला सिरमौर में पांवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 10 में एक नाबालिग लड़के की यह करतूत है। लड़के ने कुछ दिनों से अपने घर की छत पर यह झंडा फहराया हुआ था। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तान के झंडे व स्लोगन लिखे जाने से हरकत में आई पुलिस तथा जागरूक लोगों ने पांवटा साहिब में भी जब भिंडरवाला का झंडा देखा तो इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तथा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। जिसके बाद पांवटा पुलिस ने देर रात को मकान पर भिंडरावाला का झंडा फहराने पर नाबालिग लड़के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को सूचना मिलते ही बिना समय गवाय पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खालिस्तानी भिंडरावाले का झंडा लहराने के बारे में पूछताछ की। पांवटा साहिब वार्ड नंबर 10 में एक घर की छत पर कई दिनों से खालिस्तानी झंडा फहराया हुआ था, जिसमें भिंडरावाले की फोटो भी लगी हुई थी। वहीं इंटरनेट मीडिया पर इस पूरे मामले की फोटो व वीडियो भी वायरल है। दूसरी और पुलिस प्रशासन बेहद मुस्तैद है खुफिया एजेंसी दिन रात काम कर रही हैं।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में मकान की छत पर भिंडरवाला खालिस्तानी का झंडा फहराने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लड़का झंडा कहां से और किससे लेकर आया था, पुलिस इसकी जांच कर रही है।