पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
देहरादून। मातृ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विवेकानंद पार्क इंदिरा नगर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ट्रस्ट के संस्थापक कुलदीप ज़खमोला ने कहा कि पौधारोपण समय की मांग है। ऐसे में मात्र पौधा लगाना ही नहीं बल्कि देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी है। संस्था के पदाधिकारी दीपक बिष्ट ने भी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से परिवार में समय समय पर छोटे बड़े आयोजन होते हैं। ठीक इसी प्रकार समय समय पर पौधरोपण करना चाहिए। कभी अभियान के तौर पर तो कभी ऐसे ही। उन्होंने सभी से पौधा लगाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
इस मौके पर राणा जसवंत सिंह ,सरदार जीसी अरोड़ा, सरदार बलवीर सिंह, कैप्टन एसएस यादव ,एससी चंदोला, अजय रावत ,पार्थ पुंडीर, राकेश अग्रवाल, फारूकी , वीरेंद्र सेठी आदि उपस्थति रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।