शनिवार को मयावती और प्रियंका गांधी रुड़की में
स्टार प्रचारकों की आगमन की तैयारी में जुटी पार्टियां

रुड़की। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रचार प्रसार भी तेज होने लगा हैं। तमाम पार्टियां अब चुनावी मैदान में अपने अपने स्टार प्रचारक को उतारते हुए ताकक दिखा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को रुड़की में प्रियंका गांधी आ रही हैं। जो कि कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। वहीं, बसपा सुप्रीमो मयावती भी शनिवार को लिब्बारहेडी में जनसभा को संबोधित करेंगी तथा अपने प्रत्याशी जमील अहमद के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। इसी क्रम में आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रियंका गांधी शनिवार को रुड़की आ रही हैं। कन्हैया लाल डीएवी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के मैदान में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। वो जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। उन्होंने बताया कि जनसभा को सफल बनाने की पूरी रणनीति बना ली गई है। तैयारियां जोरशोर से चल रही है। संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ लगातार इस संबंध में बैठक की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक पब्लिक पहुंचेगी इसका प्रयास किया जा रहा है। वहीं, बसपा के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि शनिवार को बसपा सुप्रोमी मयावती का लिब्बरहेडी में कार्यक्रम निर्धारित है। आयोजन को सफल बनाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को बसपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यक्रम आयोजन स्थल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मयावती की जनसभा में काफी भीड़ आएगी। इस संबंध में लगातार बैठक की जा रही है।