पानी का बिल ज्यादा आने पर अधिकारी से मिले पार्षद

वाटर मिटर लगाने को लेकर अधिकारी से मिले पार्षद
रुड़की। पानी की समस्या और पानी का बिल ज्यादा आने पर अलग-अलग क्षेत्रों के पार्षद नगर निगम स्थित जल विभाग कार्यालय के अधिकारी से मिले। उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए देहरादून और हल्द्वानी के तर्ज पर वाटर मिटर लगाने की मांग की।
वार्ड तीन के पार्षद रमेश जोशी, वार्ड 32 के पार्षद आशीष अग्रवाल तथा वार्ड 37 के पार्षद नितिन त्यागी के नेतृत्व में लोग पानी और बिल की समस्या को लेकर सोमवार को अधिकारी से मिलने नगर निगम पहुंचे। रमेश जोशी ने कहा कि लोगों के घरों में पानी का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। किसी किसी के महीने में आठ-आठ सौ रुपये बिल आ रहे हैं। जबकि बरसात में पानी की खपत लोगों के यहां कम है। अन्य पार्षदों ने भी कहा कि उनके यहां भी इस तरह की समस्या है। उन्होंने कहा कि वाटर मिटर लगा देने से कई फायदे हैं। कहा कि एक अवैध पानी कनेक्शन पर रोक लगेगी। इसके साथ ही पानी की बर्बादी भी लोग नहीं करेंगे। मीटर के हिसाब से बिल आने पर उपभोक्ताओं को संतुष्टी भी मिलेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए वाटर मीटर लगाने की मांग की। हिमांशु त्यागी ने कहा कि वाटर मीटर लगाने का निर्णय मुख्यालय को करना है। इनके द्वारा दिए गए ज्ञापन को मुख्यालय भेजा जाएगा। मुख्यालय से जो भी आदेश होंगे उसके अनुसार कार्य किए जायेंगे।
फोटो