उत्तराखण्डशिक्षा

साइबर क्राइम और नशा मुक्ति पर छात्रों को जागरूक किया

रुड़की। योगी मंगलनाथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग शिक्षा समिति द्वारा छात्रों के लिए साइबर क्राइम एवं नशा मुक्ति पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीओ रुड़की नरेद्र पंत ने छात्रों को मोबाइल का अनावश्यक प्रयोग से बचने और साइबर क्राइम के विषय में जानकारी दी।
सोमवार को आयोजित सेमिनार में सीओ पंत ने कहा कि आजकल सभी छात्र सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बनाते हैं। लेकिन उनको नहीं पता होता कि 13 वर्ष से काम की आयु में यदि कोई इंस्टा पर अपनी आईडी बनाता है तो वह स्वत: ही अनजाने में अपराध कर चुका होता है। उन्होंने बताया कि सफलता का एक ही राज है केवल मेहनत और मेहनत। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि अगर उनके आसपास कोई नशा कर रहा है तो उसकी जानकारी भी अपने परिजनों को दें। पंडित गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण एवं योग समिति के महासचिव एडवोकेट प्रभाकर पंत ने विद्यालय में अपना समय देने के लिए सीओ रुड़की नरेंद्र पंत को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश महेश्वरी ने विद्यालय के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ाने की अपील की। पूजा नंदा ने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने बालिकाओं को गौरा शक्ति एप के विषय में भी जानकारी दी। गीता भवन मंदिर समिति के अध्यक्ष देवकी नंदन अग्रवाल ने मंदिर समिति के सभी पदाधिकारीयो की ओर से विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान योगाचार्य सर्वेश गोस्वामी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, गीता भवन मंदिर समिति के पदाधिकारी प्रवीण कुमार जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button