एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
देहरादून। गुरुवार की सुबह एक महिला का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का गहनता से मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार गुरुवार सुबह थाना रायपुर को सूचना मिली कि डील फैक्ट्री क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो मृतका की पहचान ऋतु पाल पत्नी अभिनव पाल उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई।
गौरतलब है कि मृतका की एक साल पहले शादी हुए थी तथा वह डील में नौकरी करती थी। मृतका का भाई हिमांशु कल से लगातार अपनी बहन को फ़ोन कर रहा था पर कोई उठा नही रह था। गुरुवार सुबह उसने दरवाजे की कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला तो दुपट्टे से पंखे पर उसकी बहन लटकी थी। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।