देहरादून
लेफ्टिनेंट कर्नल के यहां सोने के जेवरात चोरी, कैंट देहरादून
सैन्य क्षेत्र में चोरों ने बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर लेफ्टिनेंट कर्नल के यहां से सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चंडीगढ़ से छुट्टी बिताकर वापस दून पहुंचे लेफ्टिनेंट कर्नल ने कैंट थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। कैंट इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल हरमन जीत सिंह निवासी 68/01 बीचर रोड, आर्मी एरिया कैंट देहरादून ने चौकी सर्किट हाउस में चोरी की तहरीर दी। उन्होंने बताया कि तहरीर के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल हरमन जीत सिंह पिछले माह 21 अप्रैल को परिवार के साथ चंडीगढ़ गये हुए थे। दो दिन बाद उनके सिपाही के द्वारा मोबाइल फोन पर सूचना दी गई कि उनके आवास के अन्दर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी की गयी है।
कैंट देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल के यहां से सोने के जेवरात चोरी कर फरार
लेफ्टिनेंट कर्नल शनिवार को चंडीगढ़ से वापस दून पहुंचे और घर में रखे जेवरात सहित अन्य सामानों की तलाशी की। जो कि नहीं मिला। आरोप है कि उनके आवास से गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिसियल ज्वैलरी सहित अन्य सामान चोरी हुए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा पर सवाल कैंट क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं लगातार हो रही हैं। कुछ माह पहले भी सैन्य क्षेत्र में चोरी की घटना प्रकाश में आई थी। सैन्य क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही से सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठने लाजिम है।