नेता जी ये पब्लिक है सब जानती है। आखिर ठेलियां लगवाने को इतना उतारु क्यों हैं ये नेता
देहरादून। गढ़ी कैंट में सिंचाई विभाग की जमीन पर से जब से अतिक्रमण हटाया गया है तब से स्थानीय लोग खुले आसमान में सांस ले रहे हैं। शाम के वक्त अब कोई जाम नहीं लग रहा है। इधर, इस कार्रवाई के बाद से एक नेताजी काफी परेशान चल रहे हैं। कैंट बोर्ड से लेकर बड़े नेताओं तक का चक्कर लगा रहे हैं। ताकि दोबारा से इस जमीन पर अतिक्रमण कराया जा सके और रेहड़ी-ठेली वालों को पुन इसी जगह पर बसा दिया जाए। वे भूल गए हैं कि ये पब्लिक है सब जानती है। समय आने पर वोट की चोट से सबक सिखायेगी।
पिछले माह कैंट बोर्ड की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए गढ़ी से बड़े पैमाने पर स्थाई और अस्थाई सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को हटाया था। किसी ने उस दिन विरोध नहीं किया था। लेकिन कुछ दिन बाद एक नेता के उकसाने के बाद ठेली वालों ने विरोध शुरू कर दिया। अब वह रेहड़ी ठेली लगाने के लिए कैंट बोर्ड से अनुमति मांग रहे हैं। नेता जी का कहना है कि स्थानीय 50 ठेली वालों को अनुमति दे दी जाए। इनके बदौलत क्षेत्र में अभी भी कुछ ठेलियां लग रही हैं। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग ठेलियां लगवाने का बड़े पैमाने पर कारोबार तक शुरू कर दिया था। वे गरीबों को शुद्ध ब्याज पर पैसे देते थे। अब कारोबार ठप की डर से परेशान वह नेताजी के शरण में हैं। नेताजी भी स्थानीय पब्लिक को दर किनार करते हुए इनकी बातों को प्राथमिकला ले रहे हैं। इधर, कैंट बोर्ड द्वारा हटाये गए अतिक्रमण का पब्लिक खूब समर्थन कर रही है। कैंट युवा समिति द्वारा जगह जगह धन्यवाद का बैनर लगाया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
गढ़ी कैंट में अभी कुछ जगहों पर स्थाई अतिक्रमण है। इनको हटाने के लिए मजिस्ट्रेट को पत्र लिखा गया है। बहुत जल्द एक कमेटी बनने वाली है। जो निरीक्षण करेगी। रिपोर्ट के आधार पर इन सभी को हटाया जाएगा। इसके बाद सिंचाई विभाग जमीन को अपने कब्जे में लेगी। उसके बाद किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
डीसी उनियाल, एक्जीक्विटीव इंजीनियर, सिंचाई विभाग