कामिनी साड़ी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख

देहरादून। (जन केसरी)
राजपुर रोड स्थित कामिनी साड़ी शोरूम में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह से शोरूम का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम शटर काटकर अंदर घुसी और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी शिव प्रसाद ममगाईं ने बताया कि शुक्रवार तड़के 3:42 बजे फायर कंट्रोल रूम में राजपुर रोड पर आग लगने की सूचना मिली। कुछ देर में फायर टीम मौके पर पहुंची तो कामिनी साड़ी शोरूम के दो तल पर भीषण आग लगी हुई थी। शोरूम में कपड़ा और सिंथेटिक सामान होने के कारण आग तेजी से भड़की। फायर विभाग की टीम की स्टोर संचालक अवलोक जैन से चाबी लेकर खोलना चाहा। लेकिन अंदर धुएं का गुब्बार घुटने के कारण शटर बाहर की तरफ फैल गया। इस वजह से शटर खुल नहीं पाया। शटर को काटा गया। शटर खुलने के बाद फायर टीम ने चार फायर टेंकरों की मदद से करीब चार घंटे तक पानी की बौछार कर शोरूम में लगी आग बुझाई। उन्होंने बताया कि शोरूम में आग लगने की वजह और नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। इसका पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है।