शराब की दुकानों पर जेएम का छापा, ओवरेटिंग पकड़ी
निर्धारित दर से 10 से 15 रूपये महंगी बेची जा रही थी बियर की बोतल
रुड़की। ओवररेट पर शराब बेचे जाने की शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश शाशनी ने कई दुकानों पर छापा मारा। छापे के दौरान कई दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी तो कई जगह दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। इसके अलावा बियर निर्धारित कीमत से 10 से 15 रूपये ज्यादा बिक्री करते हुए पाए गए।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कई जगह से लगातार अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर ओवररेट में शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। आरोप थे कि कई बार ओवर रेट में शराब बेचे जाने का विरोध करने पर दुकान स्वामी गाली-गलौज और मारपीट में उतारू हो जाते हैं। शिकायतों के आधार पर मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने रामपुर चुंगी, रामनगर, मलकपुर चुंगी, बीटीगंज आदि जगह अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान विदेशी शराब मलकपुर चुंगी और विदेशी मदिरा पूरावली के यहाँ 15 रूपये महंगी तक बियर की बिक्री पकड़ी गई। छह से ज्यादा दुकानों का उन्होंने अचौक निरिक्षण किया। इस दौरान ठेके संचालकों में हड़कंप मचा रहा।