चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री बने जम्बू प्रसाद
रुड़की। चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शनिवार को शपथ ली। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को महासंघ के संविधान के अनुसार पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।
शनिवार को सिंचाई अनुसंधान संस्थान के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां राजस्व विभाग देहरादून से सुंदरलाल आर्य प्रदेश अध्यक्ष, मत्स्य विभाग अल्मोड़ा से ललित तिवारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सिंचाई विभाग रुड़की हरिद्वार से जम्बू प्रसाद प्रदेश महामंत्री, राजस्व विभाग देहरादून से लाल सिंह रावत प्रदेश कोषाध्यक्ष, जलागम विभाग देहरादून से महादेव सिंह रावत प्रदेश लेखा निरीक्षक पद की शपथ ली। इसके अलावा वनवारी सिंह रावत प्रदेश संरक्षक, गोविंद्र सिंह नेगी प्रदेश प्रवक्ता व मुख्य सलाहकार तथा संजय कुमार यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से मनोनित किया गया। प्रदेश महामंत्री जम्बू प्रसाद ने बताया कि महासंघ का नौवां द्धिवार्षिक महाधिवेश पिछले माह 11 एवं 12 तारीख को संपन्न हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। जहां विधायक प्रदीक बत्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ ही बधाई दी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान विनोद कुमार, जितेंद्र प्रकाश, शेर सिंह, ऋषिराज, मामराज, शंकर प्रसाद, कुर्बान अली, इंद्र सिंह, महाबीर सिंह, रमेश, विरेंद्र आदि उपस्थित रहे।