जॉन अब्राहम की फिल्म ”सत्यमेव जयते” की बढ़ी मुश्किलें
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर जाॅन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ विवादों में घिर गई है। दरअसल, फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत हैदराबाद में बीजेपी के एक नेता ने करवाई है। इस फिल्म का ट्रेलर 28 जून को रिलीज हुआ था। रिलीज होने के कुछ देर बाद ही यह काफी वायरल हो गया था। लोगों ने इसे काफी पसंद किया था, लेकिन बीजेपी माइनॉरिटी मोर्चा के सिटी जनरल सेक्रेटरी सैय्यद अली जाफरी का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। जाफरी ने हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और कहा है कि इस ट्रेलर ने न सिर्फ उन्हें बल्कि पूरे शिया समुदाय को ठेस पहुंचाई है। वह फिल्म में से उस सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं।
इस मामले से जुड़े एक वकील ने कहा, ‘ट्रेलर में मुहर्रम को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म भ्रष्टाचार पर आधारित है और मेकर्स इसे बिना मुहर्रम के सीन के भी अच्छे से पूरा कर सकते थे। फिल्म का मोहर्रम से कोई लेना-देना नहीं है। इससे एक खास समुदाय की भावनाएं आहत हो रही हैं।’ बता दें यह फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जाॅन के साथ मनोज बाजपेयी, अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे।