उत्तराखण्डदेश-विदेश

आईएमए: जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का ईनाम

11 दिसंबर को आईएमए से पासिंग आउट होंगे जेंटलमैन कैडेट्स
देहरादून।
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 11 दिसंबर को सैन्य अफसर बनने जा रहे जेंटलमैन कैडेट को उनकी काबिलियत का इनाम बुधवार को मिला । छेत्रपाल ऑडिटोरियम में अवार्ड सेरेमनी के दौरान कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने उत्कृष्ट जेंटलमैन कैडेट्स को सम्मानित किया। इसमें कैडेट्स को विभिन्न मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र दिए गए।
अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भावी अफसरों को देश की आन, बान और शान की रक्षा का मूलमंत्र दिया। कमान्डेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता व वफादारी की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता व खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृत्ति बनाए रखे। कमान्डेंट ने कहा कि एक टीम के रूप में जीतने व उत्कृष्टता हासिल करने की प्रबल इच्छा हमेशा व्यक्ति में होनी चाहिए। युद्ध हमेशा एक सामूहिक प्रयास व टीम भावना से होती है और युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेटों को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेटों की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला। उन्होंने सभी जेंटलमैन कैडेट्स से कहा कि अंतिम पग पार करने के साथ ही आप अधिकारी बनेंगे और पहला पग के साथ आपके कंधों पर जिम्मेदारी होगी। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट शिरकत करेंगे। इसके बाद 319 जेंटलमैन कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे। जबकि मित्र देशों की सेना के लिए भी 68 सैन्य अफसर मिलेंगे। इस परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत, उत्तराखंड के राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम गणमान्यों व सेना के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पहली बार बांग्लादेश विक्ट्री ट्रॉफी
अवार्ड सेरेमनी में पहली बार बांग्लादेश विक्ट्री ट्रॉफी भी रखी गई थी। ये ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट संजय फेंधेन डोरजी को मिला। आईएमए की जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने बताया कि 1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की 50 वीं वर्षगांठ भी इस वर्ष है। इस वर्ष को भारतीय सैनिकों के सम्मान में स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का बलिदान दिया। स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर को मनाने के लिए आईएमए ने पीओपी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी जेंटलमैन कैडेट को सम्मानित करने के लिए बांग्लादेश विजय ट्रॉफी की स्थापना की है।
इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित
आईएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट्स को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। इनके प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं। इंस्ट्रक्टर को सम्मानित के दौरान सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
विदेशी कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान
आईएमए अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेट्स की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण में अपनी काबिलियत का इनाम मिला। इसके अलावा विदेशी कैडेट्स को डिप्लोमा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान

मेडल-उत्कृष्टता-कैडेट
पैराशूट रेजीमेंट मेडल-धैर्य एवं शारीरिक दृढ़ता-अधीराज सिंह रावत
9 जीआर मेडल-मिलिट्री स्टडीज-धनंजय जसरोटिया
सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल-खेल-लॉरिनॉम साइलो
मराठा लाइ मेडल-पीटी-काजल सिंह
राजपूत रेजीमेंट सिल्वर मेडल-एकेडमिक्स-आयुष रंजन
सिख लाइ सिल्वर मेडल-टर्नआउट एंड ड्रिल-हर्षित जोशी
कॉर्प्‍स ऑफ सिग्नल्स मेडल-विज्ञान एवं युद्ध कौशल-विदित विश्वास
राजपुताना राइफल मेडल-नीतिगत दक्षता-अंगद बग्गा
जेके राइफल मेंडल- द्वितीय नीतिगत दक्षता- अमन नेगी
ब्रिगेड ऑफ द गार्डस मेडल-सर्विस सब्जेक्ट-आयुष रंजन
जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल-ओक्यू-सतेंद्र कुमार
5 जीआर मेडल-बेस्ट शॉट इन एलएमजी-सत्यम सिंह परमार
8 जीआर मेडल- वेपन ट्रेनिंग-ध्रूव ठक्कर

ट्रॉफी-उत्कृष्टता-कैडेट
ग्रेनेडियर्स ट्रॉफी- इन्सास राइफल-सत्यम सिंह परमार
मोटीवेशन ट्रॉफी-मोस्ट मोटिवेटेड-साहिल कासनिया
राजा ऑफ फरीदकोट ट्राफी-बेस्ट इन इंसास एलएमजी-राकेश सरन
मेजर शैतान सिंह ट्रॉफी-बेस्ट इन वैपन ट्रेनिंग-तुषार सप्रा
डक्कन होर्स ट्रॉफी-बेस्ट राइडर-सत्येंद्र
8वां कोर्स रीयूनियन ट्रॉफी-बेस्ट इन आइटी-पारूल यादव

बुक प्राइज
एकेडमिक्स-प्रीत सिंह

रोलिंग ट्रॉफी (कंपनी)

सर अलविन एजरा ट्रॉफी-फर्स्‍ट इन वैपन ट्रेनिंग- जेसरे
द नवाब ऑफ जोरा ट्रॉफी- सेकेंड इन वैपन ट्रेनिंग-अलामिन
इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप-फर्स्‍ट इन फिजिकल ट्रेनिंग-केरेन
3वीं गोरखा रेजीमेंट ट्रॉफी-सेकेंड इन फिजिकल ट्रेनिंग-सिंहगढ़
बर्मा आर्मी ट्रॉफी-फर्स्‍ट इन स्पोट्र्स-कोहिमा
एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्रॉफी-सेकेंड इन स्पोट्र्स-संगरो
गवर्नर ऑफ उत्तराखंड ट्रॉफी-फर्स्‍ट इन एकेडमिक्स-चुशुल
एडीजी एइ ट्रॉफी-सेकेंड इन एकेडमिक्स-कैसिनो
कुमाऊं ट्रॉफी-फर्स्‍ट इन इंटर कंपनी चैम्पियनशिप-केरेन
चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ट्रॉफी-फर्स्‍ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन-केरेन
आर्मी कमांडर आरट्रैक बैनर-सेकेंड इन इंटर कंपनी चैंपियनशिप-अलामिन
कमान्डेंट बैनर-फर्स्‍ट इन इंटर बटालियन चैम्पियनशिप-केरेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button