खाने में नमक कम हुआ तो नोच डाले चाची के बाल
मध्य प्रदेश। जन केसरी
सुबह के नाश्ते में नमक कम होने को लेकर शुरू हुई बहस अचानक मारपीट में बदल गई। झगड़ा करते हुए युवक ने चाची के बाल नोच डाले। वह सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका। इसके बाद वह अपनी चाची को पीटता और घसीटता हुआ घर के बाहर लेकर आ गया। यहां किसी ने उसका वीडियो बना लिया। घटना मध्य प्रदेश के सतना जिले की है।
वायरल वीडियो के बारे में बताया गया है कि झिरिया गांव की महिला सत्यवती बैस और रिश्ते में जेठ के पुत्र शिवम बैस के बीच नाश्ते में नमक कम होने को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की शिवम ने आपा खो दिया और चाची के सिर के बाल पकड़कर घर के बाहर तक घसीटता रहा। इसके बाद भी शिवम नहीं माना और घर के बाहर भी चाची को पीटता दिख रहा है।
नशे का आदी है युवक
बाल पकड़ कर घसीटने के कारण चाची सत्यवती के सिर के एक तरफ के कुछ बाल उखड़ गए और खून भी निकल आया। इसी हालात में चाची रामनगर थाना पहुंच गई जहां जेठ के पुत्र शिवम द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया है शिवम नशे का आदी है। इस बात को लेकर उसकी चाची और अन्य परिजन टोकते रहते थे। इसी बात का गुस्सा उसने चाची पर उतार दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।