राष्ट्रीय
खुशखबरीः मोबाइल पर बात करना अब और सस्ता
नई दिल्ली। जन केसरी
मोबाइल पर बात करने वाले उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। एक अक्टूबर से मोबाइल पर बात करना और सस्ता होने जा रहा है। टेलीकॉम नियामक ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज ’आईयूसी’ 14 पैसे प्रति मिनट से घटा कर छह पैसे प्रति मिनट कर दिया है। एक अक्टूबर से लागू होने वाला नया चार्ज एक जनवरी 2020 से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इस फैसले से यही उम्मीद है कि अगले माह से मोबाइल कॉल दरें और घट सकती है।
मोबाइल कॉल दरें घट जाने से उपभोक्ताओं को फायदा होगा। इस फैसले के सभी टेलीकॉम कंपनियां अगले माह से एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आ रही हैं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन को देखते हुए भी टेलीकॉम कंपनियां अपने उपभोक्ताओं के बेहतरीन ऑफर इस समय दें रही हैं। उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की ऑफर दे रही हैं।