अच्छी पहल: बेघर परिवार को दून की महिलाओं ने दान में दे दिया आशियाना
देहरादून। (जन केसरी)
डाकरा बाजार क्षेत्र में एक झोपड़ी में रहने वाली हसीना बेग के लिए क्षेत्र की महिलाएं बड़ी मददगार बनीं हैं। झोपड़ी से बेघर होने पर यहां कि महिलाओं ने उनके लिए सहयोग राशि जुटाकर टीन शेड बनवाया। टीन शेड में अब गुजर बसर कर रहा ये परिवार इसको किसी आशियाना से कम नहीं समझ रहा है। इस परिवार का कहना है कि ये टीन शेड ही हमारे लिए आशियाना है।
75 वर्षीय हसीना बेग कई वर्षों से अपने विकलांग भतीजे बुंदु के साथ एक झोपड़ी में डाकरा बाजार में रहती थीं। पिछले दिनों उन्हें कोर्ट से नोटिस मिला कि वे 28 मार्च तक झोपड़ी को खाली कर दें। यह किसी की निजी संपत्ति है। कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए हसीना बेग ने झोपड़ी खाली कर दी, लेकिन उनके पास रहने का कोई सहारा नहीं था। वह मदद के लिए दर-दर भटकने लगी। डाकरा क्षेत्र की महिलाओं को जैसे ही इसके बारे में पता चला वे आपस में चंदा एकत्रित कर इस गरीब परिवार के लिए टीन शेड का घर बनाकर दान कर दिया।
समाज सेवी एवं गोरखाली सुधार सभा की मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि टीन शेड बनाने के बाद अब यह प्रयास है कि दो चार दिन में बिजली का कनेक्शन हो सके। ताकि वह अपना कामकाज कर परिवार को पाल सके। इस सराहनीय योगदान में कमला थापा, पूजा सुब्बा, सुनीता क्षेत्री, माया पंवार, मंजू कार्की, गोर्खाली सुधार सभा, गौतम गुरुंग ट्रस्ट, दुर्गा मंदिर समिति डाकरा, कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी का योगदान रहा।