उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य
अच्छी पहल: मंदिर को बना दिया अस्पताल, मुफ्त में मिल रहा है ऑक्सीजन और बेड
देहरादून। जन केसरी
प्रेमनगर के श्री सनातन धर्म मंदिर से जुड़े लोगों ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। मंदिर के हॉल को अस्पताल बना दिया है। जहां मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन और बेड की सुविधा दी जा रही है। इस हॉल में आठ बेड की सुविधा की गई है। श्री सनातन धर्म मंदिर के सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले ही इसे शुरू किया गया है। पाइप लाइन के माध्यम से सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है। ताकि अगर किसी मरीज को आपातकाल में बेड व ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो उसे ये सुविधा मुहैया कराई जा सके। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन और बेड की डिमांड बढ़ गई है। ऑक्सीजन नहीं मिलने से अभीतक कईयों को जान गंवानी पड़ी है। इसी के मध्यनजर मरीज हित में इस व्यवस्था को शुरू किया गया है।